About

Welcome to SKW Association

  • यह संस्था स्वच्छता से जुडे सभी तरह के कर्मचारियों स्वच्छता से जुडे सामाजिक व्यक्तित्व तथा प्रदेश के स्वच्छता प्रेमियों के वेलफेयर से जुडे कार्यक्रमों को ही अपना उद्देश्य घोषित करती है स्वच्छ प्रदेश और और समाज का निमार्ण ही इसका प्रधान लक्ष्य होगा ।
  • स्वच्छ भारत मिशन कर्मचारियो के हक की लड़ाई को किसी रुप में लड़ना ही मात्र हमारा अहम उद्देश है इन्होंने पूरे प्रदेश को स्वच्छ किया है अभी तक भारत में या तो पल्स पोलियों या फिर स्वच्छ भारत मिशन ही सफल हुआ है तो उनके कर्मचारियो को साथ देना हमारा अहम मुद्दा है
  • स्वच्छ भारत मिशन कर्मचारियो के हक की लड़ाई को किसी रुप में लड़ना ही मात्र हमारा अहम उद्देश है इन्होंने पूरे प्रदेश को स्वच्छ किया है अभी तक भारत में या तो पल्स पोलियों या फिर स्वच्छ भारत मिशन ही सफल हुआ है तो उनके कर्मचारियो कासाथ देना हमारा अहम मुद्दा है
  • बच्चों जवान बुड्ढे के बीच स्वच्छता का बीज बोकर ,उनको स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना भी इस संस्था के उद्देश्य है |

Upcoming Events

How you can join us

Just call at +91- 9936640506 to make membership

Our staff